चेल्सी और वेस्ट हैम जीत से शीर्ष पांच में
लंदन, 16 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। चेल्सी और वेस्ट हैम ने अपने अपने मैच जीतकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पांच में स्थान बनाकर चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने की अपनी कवायद जारी रखी।
चेल्सी ने न्यूकास्टल को 2-0 से जबकि वेस्ट हैम ने शैफील्ड यूनाईटेड को 3-0 से हराया। इन दोनों टीमों के अब 24 मैचों में समान 42 अंक हैं लेकिन चेल्सी गोल अंतर के कारण चैथे स्थान पर है। दोनों टीमें शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 11 अंक पीछे हैं।
चेल्सी ने अपने दोनों गोल पहले हाफ में किये और इसे आखिर तक बरकरार रखा। ओलिवर गिरोड ने 31वें मिनट में टीम को बढ़त दिलायी जबकि टिमो वर्नर ने 39वें मिनट में उसे दोगुना किया।
इससे पहले वेस्ट हैम और शैफील्ड यूनाईटेड का मैच शुरू में संघर्षपूर्ण रहा। डेकलान राइस ने 41वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके वेस्ट हैम को बढ़त दिलायी। इसान डियोप और रेयान फ्रेडरिक्स ने दूसरे हाफ में गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित की।