मनोज बाजपेयी अपने किरदार के लिए अगले 50 दिन रहेंगे अंडरग्राउंड
मुंबई, 10 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले मनोज बाजपेयी फिल्मों में अपने किरदारों में जान डाल देते हैं। मनोज अपने किरदारों की तैयारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब वह अपनी आगे आने वाली फिल्म की तैयारी शुरू कर चुके हैं और इसके किरदार में ढलने के लिए उन्होंने सभी से अपना संपर्क खत्म कर लेने का फैसला किया है। जब तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती है, मनोज किसी से भी संपर्क नहीं रखेंगे।
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि अपने अलग तरीके के किरदारों के लिए पहचान रखने वाले मनोज ने हाल में फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर के साथ 15 दिन की वर्कशॉप में भाग लिया था। फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 30 सालों से यादगार भूमिकाएं निभा रहे मनोज बाजपेयी अभी पूरी लगने के साथ फिल्मों की वर्कशॉप में शामिल होते हैं। फिल्म में मनोज का किरदार काफी कठिन है और इस रोल में आने के लिए मनोज अगले 50 दिनों तक अंडरग्राउंड रहेंगे और किसी से कोई संपर्क नहीं रखेंगे। मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को डायरेक्टर कनु बहल बनाने जा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी पिछली बार फातिमा सना शेख और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ में दिखाई दिए थे। जल्द ही उनकी सुपरहिट वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ का सेकंड सीजन भी रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा मनोज ने एक और फिल्म ‘डायल 100’ भी साइन की है जिसकी शूटिंग भी इसी साल होने जा रही है।