नई दिल्ली न्यूज़

फूलन देवी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

नई दिल्ली, 25 जुलाई (सक्षम भारत)।

आल इण्डिया एस.सी/एस.टी. फिशरमैंन काउंसिल द्वारा स्व. फूलन देवी की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर कंस्टीट्यूशनल क्लब आॅफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हाॅल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलारी सिंह कश्यप ने की तथा संचालन राजवीर सिंह कश्यप ने किया। संस्था के संरक्षक विशम्भर प्रसाद निषाद, सांसद राज्य सभा ने फूलन देवी के संघर्ष के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा उनकी हत्या करने वाले शेर सिंह राणा द्वारा उनके परिवार को धमकाने व समाज में दहशत फैलाने पर उसकी पेरोल समाप्त कर जेल भेजे जाने की मांग की।

इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा फूलन देवी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसमें धर्मेंन्द्र कश्यप, सांसद लोक सभा, रामकुमार कश्यप, सांसद राज्य सभा, रमेश बिन्द, सांसद लोक सभा, चै. सुखराम सिंह यादव, सांसद राज्य सभा, श्याम सिंह यादव, सांसद लोक सभा, अजय निषाद, सांसद लोक सभा, अनिल कुमार साहनी पूर्व सांसद राज्य सभा, ब्रह्मदेव पासवान पूर्व सांसद, महेश कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, अरविन्द कश्यप ने अपने-अपने विचार रखे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

संस्था के सरक्षक पी.सी. तोमर ने श्रद्धांजलि देते हुए उ.प्र सरकार द्वारा 24 जून को जारी किए गए 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जिलाधिकारियों द्वारा न बनाए जाने पर रोष व्यक्त किया और कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का राज्य सरकार खुलेआम उल्लंघन कर रही है। पूर्व सरकार में 22 दिसंबर 2016 में 17 पिछड़ी जातियों को परिभाषित कर, अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु शासनादेश जारी किया गया था। इस कार्यक्रम में विजय कश्यप, रंजीत सिंह कश्यप पूर्व विधायक, रामनारायण कश्यप, सतीश कश्यप, श्याम कश्यप, विशम्बर दयाल तुरैहा, सचिन कुमार कश्यप, अरूण कुमार तुरैहा, कुलदीप तुरैहा, श्रीराम निषाद, सुरेन्द्र कुमार कश्यप सहित समाज से जुड़े सैकड़ों गणमान्यजनों ने भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *