सुपर सब मेस्सी ने बार्सीलोना को जीत दिलाई
बार्सीलोना, 08 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लियोनल मेस्सी ने एक गोल करने के अलावा एक गोल में मदद की जिससे बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयाल बेटिस को 3-2 से हराया। रविवार को हुए इस मुकाबले में रोनाल्ड कोमैन के सुपर सब के रूप में उतरे मेस्सी ने 59वें मिनट में गोल करने के अलावा युवा फ्रांसिस्को ट्रिनकाओ के 87वें मिनट में दागे गोल में मदद की जिससे टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। बेटिस के विक्टर रूइज ने एक आत्मघाती गोल भी किया। बेटिस की ओर से बोर्जा ग्लेसियास (38वें मिनट) और विक्टर (75वें मिनट) ने गोल दागे। लीग में लगातार छठी जीत के साथ बार्सीलोना की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम हालांकि शीर्ष पर चल रहे एटलेटको मैड्रिड से सात अंक पीछे है जिसने दो मुकाबले कम खेले हैं। अन्य मुकाबलों में एथलेटिक बिलबाओ को वेलेन्सिया ने 1-1 की बराबरी पर रोका जबकि ओसासुना ने ऐबार को 2-1 से हराया।