मनोरंजन

सलमान खान से शादी और 5 बच्चे चाहती थीं सोमी अली, अब कहा- आज तक नहीं मिला सच्चा प्यार

मुंबई, 08 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एक वक्त पाकिस्तानी मूल की सोमी अली केवल 16 साल की उम्र में अपने क्रश सलमान खान से शादी करने की ख्वाहिश लेकर मुंबई आई थीं। उनकी खुशकिस्मती थी कि केवल एक साल के भीतर ही वह सलमान खान को डेट करने लगीं मगर यह रिलेशनशिप 1999 में खत्म हो गया जिसके बाद सोमी वापस अमेरिका अपने घर लौट गईं और पढ़ाई में लग गईं। जानें, अब सोमी अली क्या कर रही हैं और अपनी पुरानी यादों पर क्या कहती हैं।

सोमी अली ने भारत से वापस यूएस जाने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी की। कुछ सालों बाद उन्होंने अपनी एक एनजीओ का गठन किया जिसका नाम ‘नो मोर टीयर्स’ है। यह संस्था मानसिक और शारीरिक रूप से शोषित किए गए लोगों की मदद करती है। सोमी अली ने बताया कि वह भारत से आए हुए कुछ लोगों की भी मदद कर चुकी हैं।

भारत आने के बारे में सोमी अली ने कहा, ‘मैंने 16 साल की उम्र में ‘मैंने प्यार किया’ देखी थी और मुझे लगा कि इसी आदमी से मुझे शादी करनी है। मैंने मां से कहा कि मैं कल इंडिया जा रही हूं। मैंने अपनी मां से बहुत जिद की। मुंबई में हमारे एक रिश्तेदार थे। मैंने उनसे मिलने और ताजमहल देखने का बहाना बनाकर इंडिया जाने के लिए अपने पैरंट्स को राजी कर लिया। फिर मैं पाकिस्तान में कुछ दिन रुकने के बाद मुंबई पहुंच गई।’

सोमी अली ने बताया कि उन्होंने फटॉग्रफर गौतम राजाध्यक्ष से अपना पोर्टफोलियो बनवाया और प्रॉडक्शन हाउसों में जाना शुरू कर दिया। एक दिन एक प्रॉडक्शन हाउस में सलमान खान की नजर उन पर पड़ गई जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बुलंद’ के लिए ऑडिशन दिया। हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। मगर इसके बाद सोमी अली को फिल्मों के ऑफर्स आने लगे।

अपने फिल्मी सफर के बारे में सोमी अली ने कहा, ‘यह परियों की कहानी जैसा है लेकिन मैंने इस दौरान सैफ अली खान, चंकी पांडे, मिथुन दा, सुनील शेट्टी और ओम पुरी जी जैसे कलाकारों के साथ काम किया। मेरी आखिरी फिल्म ओम पुरी जी के साथ 1997 की ‘चुप’ थी, इसके बाद मैं बिल्कुल चुप हो गई और इंडिया से वापस आ गई।’

सोमी अली कहती हैं कि वह डायरेक्टरों के लिए बुरे सपने जैसी थीं। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल अमेरिकी टॉम बॉय टाइप की थीं और उनका फिल्मों में करियर बनाने का कोई इरादा नहीं था। सोमी का आज भी कहना है कि वह तो सलमान के साथ शादी का सपना पूरा करने के लिए इंडिया गई थीं।

सोमी अली ने बताया कि उनकी रिलेशनशिप अच्छी नहीं चल रही थी। वह केवल 9वीं क्लास की पढ़ाई करके इंडिया चली गई थीं। इसलिए उन्होंने वापस आकर अपनी पढ़ाई पूरी की। सोमी अली ने अमेरिका वापस जाकर साइकलॉजी में बैचलर डिग्री ली। इसके बाद ब्रॉडकास्ट जर्नलिजम में मास्टर्स करने के बाद सोशल वर्क से जुड़ गईं।

सोमी अली ने बताया कि उन्होंने कई सालों से सलमान से बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि सलमान के साथ रहते हुए उन्होंने सीखा है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। सोमी अली ने बताया कि वह सलमान का सम्मान करती हैं और उनकी मां सलमा से भी मिल चुकी हैं। 2 साल पहले सलमान की मां से सोमी की मुलाकात अमेरिका में हुई थी।

सोमी अली ने कहा कि वह न तो खुद और न ही किसी और को अपनी फिल्म देखने की सलाह देंगी। उनका कहना है कि अगर कोई आदमी शराब के नशे में हो तो उनकी फिल्में देख सकता है क्योंकि वे तब उन्हें मजाकिया लगेंगी। सोमी का अब फिल्मों में वापसी का कोई इरादा भी नहीं है।

सोमी अली भले ही ताजमहल देखने का बहाना बनाकर इंडिया आई थीं मगर वह आज तक ताजमहल नहीं देख सकी हैं। सोमी का कहना है कि इस बार वह केवल ताजमहल देखने के लिए इंडिया आएंगी।

सलमान को डेट करने के बाद सोमी अली को अभी तक अपना सच्चा प्यार नहीं मिला है। सोमी ने कहा, ‘इंडिया में मैं शादी करना चाहती थी और चाहती थी कि मेरे 5 बच्चे हों। अब मेरी उम्र 40 साल से ऊपर की हो गई है और मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती। हालांकि अगर मुझे कोई मेरे विचारों वाला व्यक्ति मिलेगा तो खुद पहल करते हुए उसके साथ रिलेशन में आना चाहूंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *