तृणमूल नेता सुब्रत बख्शी ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
नई दिल्ली, 08 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत बख्शी ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। उन्होंने सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर शपथ ली। सुब्रत बख्शी ने बांग्ला में शपथ ली। इस मौके पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें बधाई दी और उनका सदन में स्वागत किया। पश्चिम बंगाल से निवार्चित सुब्रत बख्शी इससे पहले लोकसभा और राज्य विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।