देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

किसान देश की सबसे बड़ी ताकत, राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा- गांव, गरीब के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

नई दिल्ली, 05 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यसभा को संबोधित किया। मंत्री तोमर ने सरकार के कामों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी। हमारे देश के किसान हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

कई बार विपक्ष की तरफ से ये बात सामने आती है कि आप कहते हैं कि सब मोदी जी की सरकार ने किया है पिछली सरकारों ने तो कुछ भी नहीं किया। मैं इस मामले में ये कहना चाहता हूं कि इस प्रकार का आरोप लगाना उचित नहीं है।

मोदी जी ने सेंट्रल हॉल में अपने पहले भाषण में और 15 अगस्त में भी उन्होंने कहा था कि मेरे पूर्व जितनी भी सरकारे थी उन सबका योगदान देश के विकास में अपने-अपने समय पर रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग मनरेगा को गड्ढों वाली योजना कहते थे। जब तक आपकी सरकार थी उसमें गड्ढे खोदने का ही काम होता था। लेकिन मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता और गर्व है कि इस योजना की शुरुआत आपने की लेकिन इसे परिमार्जित हमने किया।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में बताया कि कृषि क्षेत्र में सरकार ने काम किया और किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा। करीब दस करोड़ से अधिक किसानों को 1/15 लाख करोड़ रुपये उनके खातों में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *