केविन पीटरसन की भविष्यवाणी, इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीतेगा भारत
चेन्नै, 03 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। इंग्लैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है। इसमें इंग्लैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी जिसमें मुख्य खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा।
पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा। कोहली वापस आ गए हैं। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है। मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टॉ को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है। 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं।’ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा। मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है। इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी। इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा।’ उन्होंने ने उम्मीद जतायी कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय युवा खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।