निक जोनस ने बताया, वाइफ प्रियंका चोपड़ा से चाहिए उन्हें कितने बच्चे
मुंबई, 03 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अनुष्का शर्मा, करीना कपूर के बाद अब प्रियंका चोपड़ा के बेबी प्लानिंग की चर्चा है और उनके हसबैंड निक जोनस ने अपने बच्चे प्लानिंग पर काफी कुछ कहा है। निक चाहते हैं कि उन्हें प्रियंका से ढेर सारे बच्चे हों। निक ने ईऑनलाइन डॉट कॉम के साथ बातचीत में अपने बेबी प्लानिंग को लेकर भी बातें कीं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रियंका और उनके ढेर सारे बच्चे हों। प्रियंका को निक ने अपनी लाइफ का बेहद अहम हिस्सा बताया।
निक ने इस बातचीत में होनेवाले बच्चों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘यह एक बेहद खूबसूरत यात्रा होने जा रही है और मैं ढेर सारे बच्चों की उम्मीद करता हूं।’ साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा से शादी रचाने वाले निक ने कहा, ‘ वह (प्रियंका) मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं और यह कुछ ऐसा है जिसकी हम उम्मीद करते हैं। हम एक-दूसरे का साथ पाकर बेहद खुशनसीब महसूस करते हैं।’
बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह कितने बच्चे चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि वह एक या दो नहीं ढेर सारे बच्चे करना चाहती हैं।