सीबीआई ने पंजाब, हरियाणा में एफसीआई के गोदामों की औचक जांच की
नई दिल्ली, 29 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित अनयिमितता की शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के 20 गोदामों की औचक जांच की। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक लेन-देन वाले स्थानों पर भ्रष्टाचार रोकने के लिए एहतियाती उपायों के तहत यह कार्रवाई की गयी है। अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्यों में करीब 20 स्थानों पर एफसीआई के सतर्कता दल के साथ संयुक्त तौर पर यह कार्रवाई शुरू की गयी।