देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

भारत लोकतंत्र की जननी, प्राचीन काल से ही हमारे यहां रही है मतदान की परंपरा : ज्ञानेश कुमार

नई दिल्ली, 21 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) 2026 शुरू किया।

यह तीन दिवसीय सम्मेलन लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक आयोजन होने वाला है, जिसमें दुनिया भर से चुनाव प्रशासक, नीति निर्माता, शिक्षाविद और विशेषज्ञ एक साथ आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए भारत की प्राचीन लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में बुधवार को ईसीआई ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर, भारत मंडपम में आयोजित आईआईसीडीईएम 2026 के आधिकारिक स्वागत समारोह में 40 से अधिक देशों के सम्मानित मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उद्घाटन सत्र में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “आज मंा नई दिल्ली में हो रहे इस तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए आपके सामने खड़ा हूं। सबसे पहले, मैं हमारे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करता हूं। जैसा कि हम अक्सर कहते हैं, भारत लोकतंत्र की जननी है। जब आप इस हॉल से बाहर निकलेंगे, तो आप देखेंगे कि बैकग्राउंड में स्तूप और अशोक स्तंभ हैं, जो लोकप्रिय रूप से लगभग 600 ईसा पूर्व के लोकतांत्रिक विचारों की शुरुआती नींव से जुड़े हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बैकग्राउंड में अथर्ववेद का एक संस्कृत श्लोक भी था, जो वर्तमान युग से एक सहस्राब्दी से भी पहले का है, जिसमें ग्राम समितियों और कमेटियों के बारे में बताया गया है।

उन्होंने कहा, “बैकड्रॉप में कुडावोलाई का भी जिक्र है, जो वोटिंग की एक पुरानी प्रणाली है, जिसका जिक्र तमिल शिलालेखों और मूर्तियों में मिलता है, जो मौजूदा दौर से लगभग हजार साल पुरानी हैं।”

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “ये सभी ऐतिहासिक बातें हमें न सिर्फ लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए, बल्कि इसके भविष्य के रास्ते, चुनौतियों और चुनावी प्रक्रियाओं को ज्यादा आसान और कुशल बनाने के तरीकों को समझने के लिए भी एक साथ लाती हैं। ये हमें यह समझाने में मदद करती हैं कि लॉजिस्टिक्स, पैमाने और पारदर्शिता के मामले में भारतीय चुनाव साल-दर-साल दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक अभ्यासों में से एक कैसे बन गए हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग, जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत स्थापित एक संवैधानिक संस्था है, को चुनावों की देखरेख, निर्देशन और संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस स्वागत समारोह से चर्चाओं की औपचारिक शुरुआत हुई और प्रतिनिधियों को साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और चुनावी प्रक्रियाओं पर बातचीत करने का मौका मिला।

अब तक, 32 देशों से लगभग 71 प्रतिनिधि आईआईसीडीईएम 2026 में हिस्सा लेने के लिए आ चुके हैं। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 70 से ज्यादा देशों के लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में स्थित विदेशी मिशनों के सदस्य, और चुनाव प्रबंधन के शिक्षाविद और विशेषज्ञ शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *