पटना ने बुल्स को हराकर एलिमिनेटर-3 में जगह बनाई, टाइटंस से भिड़ेंगे
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने लगातार आठवीं जीत के साथ एलिमिनेटर-3 मुकाबले में जगह बना ली है। पटना ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर-2 मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 46-37 के अंतर से हराया और तेलुगू टाइटंस के साथ भिड़ने का हक हासिल किया।
पटना की जीत में हमेशा की तरह एक बार फिर अयान (19) हीरो बनकर उभरे। डिफेंस में नवदीप और दीपक ने हाई-5 के साथ चमक दिखाई। बुल्स के लिए सुपर-सब शुभम बिटाके ने एक ही रेड में सात अंक लेकर इतिहास रच दिया। उनकी बदौलत बुल्स ने पटना को आलआउट कर वापसी की राह ली अलीरेजा मीरजाइन (6) अपनी भूमिका के साथ न्याय नहीं कर सके और इस तरह बुल्स को घर वापसी को मजबूर होना पड़ा।
लगातार सात मैच जीतकर इस मुकाबले में पहुंची पटना ने अच्छी शुरुआत की औऱ पांचवें मिनट में ही बुल्स को आलआउट की कगार पर ला दिया। अयान के चार और दीपक के दो अंकों की बदौलत पटना ने आलआउट लेकर 9-3 की लीड ले ली। फिर अंकित ने अलीरेजा को लपकते हुए बुल्स को बड़ा झटका दिया। इसके बाद पहले क्वार्टर के अंत में मिलन ने दो अंक की रेड के साथ बुल्स को फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। पटना 15-5 से आगे थे।
ब्रेक के बाद बुल्स के डिफेंस ने अयान को सुपर टैकल कर वापसी शुरू की। हालांकि डिफेंस ने अलीरेजा को लपक अयान को रिवाइव करा लिया। अयान आए और दूसरी बार सुपर टैकल हो गए। अयान ने इसके बाद मल्टीप्वांटर के साथ बुल्स को आलआउट की कगार पर ला दिया औऱ फिर पटना ने इसे अंजाम देकर 23-12 की लीड ले ली। आलइन के बाद अयान ने सुपर रेड क साथ हाफटाइम तक पटना को 14 अंक से आगे कर दिया।
हाफटाइम के बाद बुल्स के डिफेंस ने तीसरा सुपर टैकल किया। फिर अलीरेजा ने दो अंक की रेड के साथ बुल्स को मजबूती दी। इस बीच अंकित ने दीपक को बाहर कर अयान को रिवाइव करा लिया। आते ही अयान ने बुल्स को आलआउट की ओर धकेल दिया लेकिन शुभम ने सात अंक (1 बोनस, 6 टच प्वाइंट) की रेड के साथ 26-35 के स्कोर पर पटना को आलआउट की कगार पर ला दिया और फिर इसे अंजाम देकर स्कोर 29-36 कर दिया।
चौथे क्वार्टर की शुरुआत में अलीरेजा ने फासला 6 का किया लेकिन अयान ने मल्टीप्वांटर के साथ फासला फिर बढ़ा दिया। फिर डिफेंस ने अलीरेजा और शुभम को लपक लीड 10 की कर ली। इस बीच दीपक ने हाई-5 पूरा किया। इसके बाद भी पटना ने बुल्स को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और फासला लगातार बनाए रखते हुए फाइनल की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया।
