ट्रम्प से डरते हैं मोदी : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 16 अक्टूेबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि श्री मोदी, जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेतुकी बातों पर चुप्पी साध लेते हैं उससे लगता है कि वह, उनसे डरे हुए हैं।
श्री गांधी ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा “प्रधानमंत्री मोदी, श्री ट्रम्प से डरे हुए हैं। वह श्री ट्रम्प को यह फैसला करने और ऐलान करने की इजाजत देते हैं कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।”
उन्होंने कहा कि अचरज की बात यह है कि श्री मोदी उनसे बात करने का प्रयास करते हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति अनदेखी कर देते हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी “बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं। वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी गयी। शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए। ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते।”
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी श्री मोदी को घेरते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प, पांच अलग-अलग देशों में 51 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने टैरिफ और व्यापार को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करके हस्तक्षेप किया और भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने पर मजबूर किया। फिर भी श्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं और कोई जवाब नहीं देते।
उन्होंने कहा “अब राष्ट्रपति ट्रम्प ने कल कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल का आयात नहीं करेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कई अहम फ़ैसले अमेरिका को सौंप दिए हैं। छप्पन इंच का सीना अब सिमटकर सिकुड़ गया है।”