सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
नई दिल्ली, 25 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। लिसिटर जनरल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उनमें रविवार रात को कोविड-19 की पुष्टि हुई और वे पृथक-वास में हैं। मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘चूंकि मुझे शनिवार से हल्के लक्षण थे, इसलिए मैंने शनिवार से ही खुद को पृथक कर लिया है।’’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि मैं व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक शपथ का गवाह नहीं बन पाऊंगा।’’ सॉलिसिटर जनरल सोमवार को शीर्ष अदालत में दो-तीन छोटे-मोटे मामलों में डिजिटल माध्यम से पेश होंगे और उसके बाद कुछ दिनों की छुट्टी लेंगे।