व्यापार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का असर आज घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार पर भी नजर आ रहा है। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव भी बनता हुआ नजर आया लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे शेयर बाजार की चाल में तेजी आ गई। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा के शेयर 0.55 प्रतिशत से लेकर 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.50 प्रतिशत से लेकर 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,527 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 988 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 539 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 415.21 अंक की तेजी के साथ 83,108.92 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का झटका लगने के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 200 अंक लुढ़क कर 82,920.76 अंक तक आ गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 329.28 अंक की बढ़त के साथ 83,022.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 110.80 अंक उछल कर 25,441.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का झटका लगने के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 50 अंक फिसल कर 25,393.80 अंक तक गिर गया। इसके तुरंत बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 88.55 अंक की मजबूती के साथ 25,418.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 313.02 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 82,693.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 91.15 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,330.25 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *