राजनैतिकशिक्षा

नए बजट से उम्मीदें

-डॉ. जयंतीलाल भंडारी-

-: ऐजेंसी सक्षम भारत :-

इन दिनों देश के करोड़ों लोगों की निगाहें एक फरवरी 2021 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले वर्ष 2021-22 के आम बजट की ओर लगी हुई हैं। कोविड-19 की वजह से अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हुई आर्थिक चुनौतियों के बीच एक ऐसे बजट की उम्मीद की जा रही है जिससे जहां आर्थिक सुस्ती का मुकाबला किया जा सके, वहीं विभिन्न वर्गों की मुश्किलों को कम किया जा सके। इसके लिए केंद्र सरकार वर्ष 2021-22 के बजट में राजकोषीय घाटे का नया खाका पेश कर सकती है, जिसमें राजकोषीय घाटे को 2025-26 तक घटाकर सकल घरेलू उत्पाद के 4 फीसदी पर लाने की रणनीति रखी जा सकती है। गौरतलब है कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के मद्देनजर राजकोषीय घाटे को 2022-23 तक 3.1 प्रतिशत पर समेटने का लक्ष्य रखा था। लेकिन कोविड-19 के कारण चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत के बजट अनुमान से ज्यादा रह सकता है।

इसलिए आगामी दो वर्षों में 3.1 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है। कोरोना महामारी के कारण जीडीपी में संकुचन और राजस्व संग्रह तथा व्यय के बीच बढ़ते हुए अंतर के कारण राजकोषीय खाके में बदलाव करते हुए आगामी पांच वर्षों में करीब 4 प्रतिशत का लक्ष्य रखा जाना व्यावहारिक हो सकता है। अब आगामी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आगामी बजट अर्थव्यवस्था के संकुचन वाले दौर से गुजरने के बीच पेश किया जाने वाला है। यदि हम संकुचन के बीच पेश किए जाने वाले पिछले आम बजटों की ओर देखें तो पाते हैं कि आजादी के बाद विभिन्न आर्थिक चुनौतियों के कारण जिन तीन वर्षों में बजट संकुचन की पृष्ठभूमि में पेश हुए हैं, वे वर्ष हैं 1966-67, 1973-74 तथा 1980-81. इन तीनों वर्षों के बजट के पहले के वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था क्रमशः 3.7 प्रतिशत, 0.3 प्रतिशत और 5.2 प्रतिशत तक संकुचित हुई थी। लेकिन चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था के 7.7 प्रतिशत का संकुचन अब तक का सबसे बड़ा संकुचन है। ऐसे में अब तक संकुचन के बाद पेश हुए बजटों में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के जिस तरह भारी प्रोत्साहन दिए गए थे, अब इस बार कोविड-19 के बाद संकुचित अर्थव्यवस्था को गतिशील करने के लिए और अधिक भारी प्रोत्साहन आगामी वित्त वर्ष के बजट में जरूरी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में नए वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट के तहत सरकार के द्वारा कोविड-19 की चुनौतियों के बीच राजकोषीय घाटे की चिंता न करते हुए विकास की डगर पर आगे बढ़ने के प्रावधान सुनिश्चित किए जा सकते हैं। वित्तमंत्री प्रमुखतया खेती और किसानों को लाभान्वित करते हुए दिखाई दे सकती हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के लिए अतिरिक्त धन आवंटित कर सकती हैं। सरकार ऐसे नए उद्यमों को प्रोत्साहन दे सकती है, जिनसे कृषि उत्पादों को लाभदायक कीमत दिलाने में मदद करने के साथ उपभोक्ताओं को ये उत्पाद मुनासिब दाम पर पहुंचाने में मदद करें।

वित्तमंत्री के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के उपायों के साथ-साथ कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विकास के माध्यम से बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने वाले कामों को प्रोत्साहन दिया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना काल में एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के कोलैट्रल फ्री लोन, स्ट्रेस्ड एमएसएमई के लिए 20000 करोड़ रुपए और अच्छी रेटिंग वाले एमएसएमई के लिए 50000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। चूंकि पिछले वर्ष नवंबर और दिसंबर 2020 के महीनों में जीएसटी संग्रह अधिक हुआ है और आगे भी इसके बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इसलिए सरकार एमएसएमई को बड़ा प्रभावी बजट दे सकती है। पिछले वर्ष 2020 में एमएसएमई से तय लक्ष्य से अधिक सार्वजनिक खरीददारी की गई, लेकिन नए बजट में एमएसएमई से होने वाली खरीददारी में आम सहभागिता को बढ़ाने के लिए सरकार विशेष प्रावधान निश्चित कर सकती है। कोरोना काल के दौरान जो एमएसएमई एनपीए हो गए हैं, उनके लिए भी सरकार कोई नया रास्ता निकाल सकती है। नए बजट में एमएसएमई के भुगतान में होने वाली देरी का समाधान निकल सकता है। वर्तमान कानून के मुताबिक 45 दिन के भीतर एमएसएमई को भुगतान नहीं मिलने पर एमएसएमई फैसिलिटेशन सेंटर जा सकता है, लेकिन वहां पहले से ही बड़ी संख्या में कुछ साल पुराने मामले चल रहे हैं। ऐसे में एमएसएमई के लिए समय से भुगतान के नए प्रावधान सुनिश्चित किए जा सकते हैं। नए बजट के तहत एमएसएमई के लिए तकनीकी विकास और नवाचार संबंधी लाभ के लिए सरकार नई व्यवस्था सुनिश्चित कर सकती है। खासतौर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी छोटे उद्यमी और कारोबारी जो नवाचार की अपेक्षा कर रहे हैं, वह नए बजट से पूरी हो सकती है। सरकार एमएसएमई को नवीनतम तकनीक के इस्तेमाल के लिए वित्तीय सहायता देने का प्रावधान कर सकती है। भारत के आधे से अधिक एमएसएमई अन्य देशों के एमएसएमई की तरह तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, परिणामस्वरूप वे अब भी परंपरागत तरीके से कारोबार कर रहे हैं।

इससे उनकी उत्पादकता कम होती है और लागत अधिक लगती है। ऐसे में नए बजट में सरकार की तरफ से तकनीक की सुविधा मुहैया होने से एमएसएमई के कारोबार को नया रंग-रूप दिया जा सकेगा। चूंकि कोविड-19 के कारण देश के पर्यटन उद्योग, होटल उद्योग सहित जो विभिन्न उद्योग-कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, उनके लिए नए बजट में बड़ी धनराशि रखी जा सकती है। नए बजट में 16 जनवरी से शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास जैसे विभिन्न आवश्यक क्षेत्रों के साथ-साथ रोजगार वृद्धि के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए बड़े बजट आबंटन दिखाई दे सकते हैं। नए बजट में डिजिटल भुगतान के लिए भी नए प्रोत्साहन दिए जा सकते हैं। इनके अलावा नए बजट 2021-22 के तहत देश के छोटे आयकरदाताओं, नौकरी पेशा और मध्यम वर्ग के अधिकांश लोगों को लाभान्वित करने के लिए आयकर की छूट की सीमा को दोगुना करके 5 लाख रुपए तक किया जा सकता है। निःसंदेह पूरा देश कोविड-19 से निर्मित विभिन्न आर्थिक चुनौतियों से राहत पाने की आस में नए बजट की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है। उम्मीद की जा रही है कि वित्तमंत्री सीतारमण एक फरवरी को राजकोषीय घाटे की फिक्र न करते हुए अपने वादे के अनुसार अपनी मुठ्ठियां खोलते हुए ‘पहले कभी नहीं देखा गया अभूतपूर्व प्रोत्साहनों का बजट’ पेश करेंगी। ऐसे में निश्चित रूप से चमकीले आर्थिक प्रोत्साहनों से सजे-धजे वर्ष 2021-22 के नए बजट से देश में निवेश बढ़ेंगे, रोजगार बढ़ेंगे और देश कोविड-19 की आर्थिक सुस्ती से निपटने की डगर पर आगे बढ़कर विकास दर बढ़ाते हुए दिखाई दे सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *