वॉर 2, 14 अगस्त को कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बनेगी
मुंबई, 24 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। यश राज फ़िल्म्स और डॉल्बी लैबोरेटरीज़ ने घोषणा की है कि वॉर 2 (हिंदी और तेलुगु) 14 अगस्त को दुनिया भर के कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली इकलौती भारतीय फिल्म होगी।
14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म वॉर 2 भारत में फिल्म निर्माण का एक नया युग शुरू करेगी, जिसमें डॉल्बी विज़न की अल्ट्रा-विविड रंगत और डॉल्बी ऐटमॉस की जीवंत और इमर्सिव साउंड तकनीक शामिल है, जो निर्माताओं की कल्पना को पूरी तरह जीवंत करती है और उनके कला की सीमाओं को और आगे बढ़ाती है।
वॉर 2, यश राज फ़िल्म्स और डॉल्बी के दशकों पुराने सहयोग का एक नया मील का पत्थर है, जो इनोवेशन और कहानी कहने की परंपरा को और आगे ले जाता है। वर्ष 2013 में धूम: 3 यश राज फ़िल्म्स की पहली फिल्म थी जो डॉल्बी एटमॉस में रिलीज़ हुई थी। इससे पहले 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे डॉल्बी ऑडियो में रिलीज़ होने वाली शुरुआती भारतीय फिल्मों में से एक थी। 2020 में यश राज फ़िल्म्स भारत का पहला म्यूजिक लेबल बना जिसने डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक में हिट गानों की एल्बम ‘बेस्ट ऑफ वायआरएफ़’ रिलीज़ की।
यश राज फ़िल्म्स के वाइस प्रेसिडेंट (डिस्ट्रीब्यूशन), रोहन मल्होत्रा ने कहा, “वाईआरएफYहमेशा दर्शकों को सर्वोत्तम सिनेमाई अनुभव देने के लिए सीमाएं पार करता रहा है। उन्होंने कहा,90 के दशक में डॉल्बी ऑडियो से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में डॉल्बी एटमॉस अपनाने तक और अब डॉल्बी सिनेमा में अगुवाई करते हुए वॉर 2 के साथ हम दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने जा रहे हैं जहाँ हर दृश्य अधिक जीवंत होगा, हर आवाज़ अधिक गहराई वाली, और हर पल अधिक यादगार।”
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है।