खेल

‘कामचलाऊ’ क्रिकेटर आपको जीत नहीं दिला सकते… शार्दुल ठाकुर को टीम में देख भड़के सिद्धू

नई दिल्ली, 24 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए उस पर चलताऊ जुगाड़ वाली मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसके लिए टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया। सिद्धू ने कहा, ‘आठवें नंबर पर अगर शार्दुल अर्धशतक भी बना दें तब भी बिट्स ऐंड पीसेज क्रिकेटर (कामचलाऊ) वनडे क्रिकेट में तो अच्छा कर सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा विशेषज्ञों की जरूरत होती है। अगर आप गेंदबाज शार्दुल को नंबर 8 पर ला रहे हैं तब तो मैं भी कहूंगा कि सही चयन है।’ शार्दुल ठाकुर को टीम में लिए जाने से भड़के सिद्धू ने कहा, ‘आप उससे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कराते कि उससे बैटिंग कराएंगे लेकिन इससे आप अपनी गेंदबाजी से समझौता करते हैं। मुझे नहीं लगता कि बिट्स एंड पीसेज क्रिकेटर कभी भी आपको विदेश में जीत दिला पाएंगे। यहां तक कि जडेजा भी पहले और दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं ले पाए। ऑलराउंडर के तौर पर बैटिंग, फील्डिंग उत्कृष्ट कोटि की होनी चाहिए।’ सिद्धू ने आगे कहा, ‘यहां इसका क्या मकसद है? आठवें नंबर के लड़के से आप क्या चाहेंगे कि वह आपको 5 विकेट लाकर दे या बैटिंग की गहराई? अगर आप बैटिंग में गहराई चाहते हैं और मैच जीतना चाहते हैं तब आप उन 200 रनों (लॉर्ड्स में 193 रन का लक्ष्य) का पीछा कर पाए क्या? अगर 7 नहीं कर सकते तो 8 भी नहीं करेगा। मैं यह बात समय-समय पर और बार-बार कहता हूं। मुझे लगता है कि यह फिर से एक समझौता है और मुझे लगता है कि यह भारत के पक्ष में नहीं जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *