खेल

आयुष म्हात्रे ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रेंडन मैक्कुलम छूटे पीछे

चेम्सफोर्ड, 24 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आयुष म्हात्रे, ये नाम आपने आईपीएल 2025 के दौरान सुना होगा, जब सीजन के खत्म होते-होते चेन्नई सुपर किंग्स ने इस युवा खिलाड़ी को मौका दिया था। आयुष ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी चमक बिखेर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। आईपीएल खत्म होने के बाद 18 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में तबाही मचाई। वनडे में भले ही वह अपना जलवा नहीं दिखा पाए हो, मगर रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने अंग्रेजो की खूब धुलाई की। 2 मैच की सीरीज में आयुष म्हात्रे ने 85 की औसत और 103.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 340 रन बनाए। इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। युथ टेस्ट सीरीज में आयुष म्हात्रे अब 100 के अधिक स्ट्राइक रेट से 300 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 95.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 455 रन बनाए थे। म्हात्रे ने ना सिर्फ उनका रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि 100 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनें।

यूथ टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन (कम से कम 300 रन)
प्लेयर रन मैच स्ट्राइक रेट
आयुष म्हात्रे 340 2 103.65
ब्रेंडन मैकुलम 455 3 95.58
एचटी डिक्सन 406 2 88.45
जॉर्डन जॉनसन 358 2 85.44
गौतम गंभीर 331 3 83.16

इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत के सामने 355 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी तो गोल्डन डक पर आउट हो गए, मगर आयुष म्हात्रे ने 80 गेंदों पर 126 रनों की पारी खेल इंग्लैंड की सांसे बढ़ा दी थी। जब भारत जीत से 65 रन दूर था तो खराब रोशनी और बारिश के चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा। बता दें, दो मैच की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी आयुष म्हात्रे ने शतक जड़ा था और वह टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *