बाहरी जिला के सुल्तानपुरी B-2 ब्लॉक में गोलगप्पे की रेडीवाले युवक से लूटपाठ कर चाकू मारा*
नई दिल्ली। ( ए, के, चौधरी )बाहरी जिला, सुल्तानपुरी इलाके में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले से लूट-पाट की विरोध करने पर चाकुओं से गोद, गली-गली फैरी लगाकर गोलगप्पे बेचता था तभी अचानक एक व्यक्ति आकर रेहड़ी रोक लेता है, दूसरा आकर उसकी जेब तलाशी करने लगता है। पीड़ित धीरेंद्र मंगोलपुरी, X ब्लॉक निवासी ने इसका विरोध करता है तो आरोपी धारदार हथियार निकाल कर लूटपाट कर पीड़ित से मारपीट करते हुए बदमास चाकू निकाल कर पीड़ित पर कई बार मारा, जिसके दौरान चाकू पीड़ित की शरीर में फस गया। मौका पाकर बदमाश वहाँ से फ़रार हो गए। सूत्रो से मिली जानकारी पीड़ित को चाकू लगने के बाद गीर गया और गली के लोग वहाँ खड़े तमसबीन बने रहे, पीड़ित की किसी ने मदद तक नहीं की वारदात की जगह पर काफ़ी देर तक रहा जिससे पीड़ित का काफ़ी खून बह गया।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना से सुल्तानपुरी इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।