ट्रंप की अफ्रीका, कैरिबियाई देशों सहित छोटे देशों पर 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की योजना
वॉशिंगटन, 16 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनकी योजना अफ्रीका और कैरिबियाई देशों सहित छोटे देशों पर 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क लगाने की है। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम संभवतः उन सभी के लिए एक शुल्क निर्धारित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कम से कम 100 देशों के सामान पर यह ‘‘ 10 प्रतिशत से थोड़ा अधिक शुल्क’’ लागू हो सकता है।
मौके पर मौजूद वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि जिन देशों के उत्पादों पर इन दरों पर कर लगाया जाएगा, वे अफ्रीका और कैरिबियाई देश होंगे जो आमतौर पर अमेरिका के साथ अपेक्षाकृत मामूली स्तर पर व्यापार करते हैं। शेष विश्व के साथ व्यापार असंतुलन को कम करने के ट्रंप के लक्ष्यों को पूरा करने में इनकी अपेक्षाकृत अधिक भूमिका नहीं होगी।
राष्ट्रपति ने इस महीने करीब 24 देशों और यूरोपीय संघ को पत्र भेजे हैं, जिनमें एक अगस्त से लागू होने वाले शुल्क दर का ब्योरा है। ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह ‘‘संभवतः ’’ इस महीने के अंत में दवाओं पर शुल्क की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कम शुल्क दरों से शुरुआत करेंगे और कंपनियों को उच्च आयात कर दरों का सामना करने से पहले घरेलू स्तर पर कारखाने खोलने के लिए एक साल का समय देंगे। ट्रंप ने कहा कि कंप्यूटर चिप पर भी इसी तरह के शुल्क लगेंगे।
गौरतलब है कि अमेरिका ने कई देशों पर बढ़ाए गए शुल्क को टालने की अवधि एक अगस्त तक बढ़ा दी है जो नौ जुलाई को समाप्त हो रही थी। इन देशों के साथ व्यापार समझौतों को अंजाम देने के मद्देनजर इन्हें और समय के लिए टाला गया है।