व्यापार

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार दबाव में

नई दिल्ली, 04 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। नए साल की छुट्टियों के बाद पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में नए साल के कारोबार की शुरुआत हुई, लेकिन टेक शेयरों में आई गिरावट के दबाव की वजह से अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। इसके पहले यूरोपीय बाजार में मजबूती का रुख बना हुआ था। अमेरिकी बाजार की तर्ज पर ही आज एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर गिरावट का ही रुख बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र में नैस्डेक 6.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,386.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ पिछले सत्र में अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस 0.03 प्रतिशत टूटकर 33,136.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों का मानना है कि अमेरिकी बाजार अभी भी मंदी की आशंका से ऊपर नहीं सके हैं। इसी वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान टेक शेयरों में लगातार दबाव बना रहा। इसके साथ ही बाजार की निगाहें आज आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मिनट्स पर टिकी रहने वाली हैं। इन मिनट्स में ब्याज दर को लेकर मिलने वाले संकेत के आधार पर अमेरिकी बाजार की आगे की चाल तय होगी।

इसके पहले यूरोपियन बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 102.35 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,554.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,623.89 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.80 प्रतिशत मजबूत होकर 14,181.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों में भी साफ साफ नजर आ रहा है। हैंग सेंग, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी इंडेक्स फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,231 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 328.47 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,766.03 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,245.47 अंक के स्तर पर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,223.98 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,674.09 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,869.99 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

एशियाई बाजारों में आज हैंग सेंग इंडेक्स एक बार फिर अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। ये सूचकांक फिलहाल 462.92 अंक यानी 2.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,608.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.43 प्रतिशत मजबूत होकर 2,250.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,126.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *