मुरलीधरन ने यूएई में भारतीय श्रमिकों के लिए कौशल केंद्र का उद्घाटन किया
दुबई, 21 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय श्रमिकों के लिए भारत सरकार के पहले ‘कौशल एवं प्रशिक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया। यह कौशल केंद्र दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), जेबेल अली में शुरू किया गया है। इस केंद्र पर दुबई में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों को अरबी, अंग्रेजी और कंप्यूटर एप्लिकेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुधवार को इस केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मुरलीधरन ने भारतीय श्रमिकों से बातचीत की। मंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि महिला कामगार भी इसमें काफी रुचि दिखा रही हैं। इस मौके पर संयुक्त सचिव (खाड़ी) विपुल, डीपीएस सोसायटी-यूएई के चेयरमैन दिनेश कोठारी और दुबई में भारत के वाणिज्य दूत अमन पुरी मौजूद थे। कोठारी ने सभी अंशधारकों को इस पहल के लिए साथ लाने पर भारतीय वाणिज्य दूतावास की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे इसी तरह की और कल्याणकारी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।