मणिपुर को लेकर जिम्मेदारी से मोदी बच नहीं सकते : राहुल
नई दिल्ली, 14 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लोकसभा में विपक्ष ने नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मणिपुर के बदत्तर हुए हालात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं और इससे वह बच नहीं सकते हैं इसलिए देर में ही सही लेकिन उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया है।
श्री गांधी ने आज यहां एक बयान में कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगना इस बात का सूचक है कि श्री मोदी ने देर से सही लेकिन इस मुद्दे पर स्वीकार किया है कि 20 माह में बिगड़े मणिपुर के हालात लिए वह खुद जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा “मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना भाजपा द्वारा मणिपुर में शासन करने में उनकी पूर्ण अक्षमता की देर से स्वीकारोक्ति है। अब श्री मोदी मणिपुर के लिए अपनी सीधी जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकते।”
सवाल है “क्या उन्होंने अंततः राज्य का दौरा करने और मणिपुर तथा भारत के लोगों को शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी योजना समझाने का मन बना लिया है।”