देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

इंडियाज गॉट लेटेंट मामला में 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी पुलिस का समन, जांच जारी

गुवाहाटी, 14 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। गुवाहाटी पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े एक विवादित मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में करीब 10 से ज्यादा लोगों को समन भेजा है। सभी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

गुवाहाटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। पुलिस ने शो से जुड़े सभी व्यक्तियों को कुछ दिनों का समय दिया है ताकि वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जांच में सहयोग करें। गुवाहाटी पुलिस ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और इस मामले में सभी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है।

इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच के लिए गुवाहाटी पुलिस की एक विशेष टीम बुधवार को ही मुंबई पहुंची। माना जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों की टीम शो से जुड़े विभिन्न पक्षों से जानकारी एकत्रित करने के लिए मुंबई में मौजूद है और जल्द ही अधिक सबूत और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने गुरुवार को समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को थाने में तलब किया था।

अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा था। साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे। वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *