व्यापार

भारत में व्यापार संभावनाओं को रेखांकित करने के लिए अमेरिका में प्रदर्शनी

न्यूयॉर्क, 19 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अमेरिकी कारोबारियों के लिए भारत में व्यापार संभावनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी ‘इंडिया सब कॉन्ट्रैक्टिंग एक्सपो 2021’ से पहले एक वर्चुअल मंच में प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दोनों देशों के लिए साथ मिलकर काम करने और भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने के नए अवसर तैयार हुए हैं। उत्तरी अमेरिका पर खासतौर से ध्यान देने वाले ‘इंडिया सब कॉन्ट्रैक्टिंग एक्सपो 2021’ का आयोजन 16 से 19 फरवरी के दौरान आभासी रूप से किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में भारत के कारोबारियों और कनाडा, मैक्सिको तथा अमेरिका के खरीदारों को साथ लाया जाएगा। प्रदर्शनी से पहले भारत सरकार के अधिकारियों, राजनयिकों और उद्योग जगत की हस्तियों ने व्यापार और निवेश के क्षेत्र में अमेरिका और भारत के बीच अवसरों को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) ने सोमवार को किया। कार्यक्रम में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्रीकर के रेड्डी ने कहा कि भारत विकसित क्षेत्रों के लिए सबसे अधिक संभावनाओं वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है, खासकर व्यापार और निवेश के मामले में। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गई पहल से व्यापार और निवेश के अवसरों के रूप में भारत के प्रति दूसरे देशों की दिलचस्पी बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *