कोविड-19 टीके के संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक: सूत्र
नई दिल्ली, 19 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कोविड-19 टीके की खरीद के लिए दूसरे देशों से मिल रहे अनुरोधों के मद्देनजर इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कई मंत्रालयों ने सोमवार को बैठक की। सूत्रों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिजिटल तरीके से आयोजित बैठक में फार्मास्युटिकल विभाग और विदेश मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य, वाणिज्य, विदेश मंत्रालय और औषधि विभाग, टीके के संभावित निर्यात में महत्वपूर्ण हितधारक हैं। भारत ने देश में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी है। इस बीच, टीके की खरीद के लिए कई देशों ने भारत से संपर्क किया है। ऐसी संभावना है कि सबसे पहले भारत के पड़ोसी देशों को टीके की आपूर्ति की जाएगी।