खेल

पहले ना, बाद में हांः साइना, प्रणॉय और कश्यप को थाइलैंड ओपन में खेलने को मिली मंजूरी, ऐसा चला ड्रामा

बैंकॉक, 13 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पूरे हुए दिन हुए हाई प्रफाइल ड्रामा के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों- साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय को थाइलैंड ओपन में खेलने की इजाजत दे दी है। इससे पहले कहा गया था कि इन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव है और इसके कारण वे टूर्नमेंट से हट गए हैं। मंगलवार को दिन की शुरुआत में खबरें आई थीं कि साइना और उनके पति कश्यप ने एक साथ रूम साझा किया था और उन दोनों को क्वारंटीन में रहने को कहा गया था।

कहा गया कि बाद में उन्होंने टूर्नमेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन दिन के अंत में तीनों का नाम ड्रॉ में शामिल कर लिया और अब वे बुधवार को अपने मैच खेलेंगे। पहले राउंड में प्रणॉय का सामना मलेशिया के ली जी जिया से जबकि कश्यप का सामना कनाडा के जेसन एंथोनी शुए से होगा। वहीं, साइना अपने पहले राउंड में मलेशिया की किसोना सेल्वाडुरेय से भिड़ेगी।

भारतीय टीम कोविड-19 टेस्ट के पहले दो राउंड में निगेटिव पाए गए थे। हालांकि मंगलवार को हुए तीसरे राउंड के टेस्ट में साइना और प्रणॉय के पॉजिटिव आने की खबर आई थी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘हम बीडब्ल्यूएफ के साथ-साथ आयोजकों और हमारी टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। ये कठिन समय है, लेकिन बीडब्ल्यूएफ हमारे खिलाड़ियों को उनकी सुरक्षा सहित पूरा समर्थन सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा है।’

पॉजिटिव पाए जाने के बाद साइना और प्रणॉय दोनों खिलाड़ियों को कम से कम 10 दिन क्वारंटीन में रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया। साइना के साथ करीबी संपर्क के कारण कश्यप अपने होटल के कमरे में क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद साइना ने टिवटर पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था, ‘मेरा टेस्ट कल किया गया था और अबतक मुझे रिपोर्ट तक नहीं दिखाई गई है। यहां बहुत असमंजस की स्थिति है। आज वॉर्म-अप से ठीक पहले मुझे बताया जाता है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और मुझे अस्पताल जाना होगा। नियमों के मुताबित तो रिपोर्ट पांच घंटे के भीतर आ जानी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *