एलएंडटी को घरेलू, विदेशी बाजार से मिले कई ऑर्डर
नई दिल्ली, 13 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को विभिन्न कारोबारी खंडों में घरेलू और विदेशी बाजार से कई ऑर्डर मिले हैं। हालांकि, कंपनी ने इन अनुबंधों के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। कंपनी को मिले ऑर्डर ‘उल्लेखनीय’ श्रेणी है। अनुबंधों के वर्गीकरण के अनुसार इस तरह इन ऑर्डर का मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबारी खंडों में प्रतिष्ठित ग्राहकों से ‘उल्लेखनीय’ ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि उसके धातु शोधन और सामग्री रखरखाव (एमएमएच) कारोबार को घरेलू बाजार में धातु शोधन संयंत्र के निर्माण का ऑर्डर मिला है। इसी तरह एलएंडटी के बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार में मलेशिया में 500 केवी की ट्रांसमिशन लाइन की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और उसे चालू करने का अनुबंध मिला है।