शिवराज ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल, 11 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चैहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा कि राष्ट्र और समाज के सच्चे सेवक, विचारों के धनी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि स्व़ शास्त्री ने कहा था कि कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और हमारा लोकतंत्र भी मजबूत बने। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए आपने जो विचारों की पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की है। उस पुण्य प्रकाश को हम सब देशवासी अनवरत देदीप्यमान रखेंगे। मां भारती के सच्चे सपूत, लाल बहादुर शास्त्री के चरणों में कोटिश प्रणाम।