अजय विश्नोई ने प्रभारी मंत्रियों का मामला उठाया
भोपाल, 08 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने आज कहा कि जिलों के लिए प्रभारी मंत्री बनाए जाएं। श्री विश्नोई ने ट्वीट के जरिए लिखा है ‘मान्वयर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी, सादर प्रणाम, प्रदेश के सभी जिलों में अनेकों समस्याएं सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रही हैं। अनुरोध है चैथी बार मुख्यमंत्री बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें। और वायदे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें।’ श्री विश्नोई के ट्वीट के बाद विपक्षी दल के अनेक नेताओं के बयान भी सोशल मीडिया पर शुरू हो गए।