सोनू सूद के खलिाफ बीएमसी ने पुलिस में की शकिायत, जुहू के 6 मंजिला घर को होटल बनाने का आरोप
मुंबई, 07 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन पर आरोप है कि जुहू में छह मंजिला रेजिडेंशल बिल्डिंग को उन्होंने होटल में तब्दील किया है। बीएमसी ने पुलिस से कहा है कि सोनू सूद की इस गलती को संज्ञान में लें।
बीएमसी ने इस मामले में जुहू पुलिस से 4 जनवरी को शिकायत की थी। इस कम्प्लेंट में बताया गया था कि सोनू सूद ने शक्ति सागर बिल्डिंग जो कि एक रिहाइशी इमारत है, इसे बिना परमिशन लिए होटल में तब्दील कर लिया है। बीएमसी ने पुलिस से दरख्वास्त की है कि सोनू पर महाराष्ट्र रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग ऐक्ट के तहत ऐक्शन लिया जाए।
वहीं सोनू सूद का इस मामले में कहना है कि उन्होंने यूजर चेंज की परमिशन बीएमसी से मांगी थी। वह महाराष्ट कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ स क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कोविड-19 की वजह से कोस्टल जोन अथॉरिटी की तरफ से परमिशन नहीं मिल सकी है। सोनू ने किसी भी तरह की अनियमितता की बात से इनकार किया। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच चल रही इसके बाद ही एफआईआर दर्ज होगी।