‘मिस्टर बीन’ के किरदार में अब कभी नहीं दिखेंगे रोवन एटकिंसन, खुद बताया इसका कारण
लॉस एंजेलिस, 06 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जिन्हें मिस्टर बीन का कॉमिक किरदार पसंद नहीं आया होगा। इस किरदार के साथ ब्रिटिश ऐक्टर रोवन एटकिंसन दुनियाभर में मशहूर हो गए। रोवन ने बहुत सारी फिल्मों और नाटकों में काम किया है लेकिन उन्हें आज भी दुनियाभर में मिस्टर बीन के रूप में पहचाना जाता है। अब रोवन ने कहा है कि वह कभी भी मिस्टर बीन का किरदार नहीं निभाएंगे।
रोवन एटकिंसन ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अब वह कभी भी मिस्टर बीन का किरदार नहीं निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह इसी किरदार पर बन रही एक ऐनिमेटेड सीरीज में अपनी आवाज जरूर देंगे। रोवन ने कहा, ‘मेरे लिए केवल आवाज के तौर पर यह किरदार निभाना आसान है। मुझे अब इस किरदार को निभाने में मजा नहीं आता है। इस किरदार को निभाने के लिए जो जिम्मेदारी उठानी पड़ती है वह बहुत भारी है।’
रोवन एटकिंसन ने आगे कहा कि मिस्टर बीन का किरदार निभाना बहुत ही तनावपूर्ण और थकानेवाला होता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब इस किरदार को खत्म कर देना चाहते हैं। बता दें कि मिस्टर बीन का किरदार टीवी पर पहली बार 1990 में दिखाई दिया था। उसके बाद यह किरदार दुनियाभर में मशहूर हो गया। इस किरदार की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मिस्टर बीन का फेसबुक पेज दुनियाभर में सबसे ज्यादा लाइक किए गए पेजेस में 10वें नंबर पर आता है।