स्लोवाकिया की टेनिस प्लेयर डगमारा बास्कोवा पर मैच फिक्सिंग को लेकर 12 साल का बैन
लंदन, 02 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा पर मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद टेनिस इंटिग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बास्कोवा पर इस अपराध के लिए 40 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा है।
टीआईयू ने कहा है कि उसने साल 2017 में डगमारा की ओर से मैच फिक्सिंग के पांच मैचों का पता लगाया है। डगमारा की सर्वोच्च डब्ल्यूटीए रैंकिंग 1117 (एकल) और 777 (डबल्स) रही है।
डगमारा ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोप स्वीकार कर लिए हैं। इसके बाद वह 12 साल तक टेनिस की नियामक संस्थाओं की ओर से आयोजित किए जाने वाले किसी भी टेनिस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकती हैं। ऐंटी करप्शन हियरिंग के दौरान हालांकि उन पर लगे जुर्माना को कम कर दिया गया और अब उन्हें 90 दिनों के भीतर एक हजार डॉलर बतौर जुर्माना भरना होगा।