देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

प्रश्नकाल बुधवार को भी रहा बाधित

नई दिल्ली, 09 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के कारण बुधवार को भी प्रश्नकाल नहीं चल पाया और अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
श्री बिरला ने सुबह 11 बजे प्रश्नकल शुरु किया तो विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करते हुए आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलाया और कई मंत्रियों ने सदस्यों के कई सवालों के जवाब दिए।
हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत करने का प्रयास करते हुए श्री बिरला ने कहा,”सदस्यों को जनता के प्रति जिम्मेदार बनकर काम करना चाहिए। जनता ने नारेबाजी करने के लिए सदन में चुनकर नहीं भेजा है। यह तरीका ठीक नहीं है। प्रश्नकाल में सभी को पर्याप्त समय और पर्याप्त मौका मिलता है। इससे सरकार की जिम्मेदारी तय होती है, इसलिए प्रश्नकाल चलते रहना देना चाहिए। मेरा यही प्रयास रहता है कि प्रश्नकाल चले और सदस्यों को इसमें सहयोग करना चाहिए।”
बातों का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *