अक्षय कुमार ने गायत्री मंत्र के साथ दिखाई नए साल के पहले सूर्य की झलक
मुंबई, 01 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पूरी दुनिया नए साल में कदम रख चुकी है। इसके साथ सिलेब्स भी पूरे जोश और उत्साह में हैं। स्टार्स नए साल के स्वागत में सोशल मीडिया पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए साल के पहले उगते सूरज का वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो खास उनके लिए हैं जो देर से उठे या किसी और वजह से यह खूबसूरत सीन नहीं देख सके हैं।
अक्षय कुमार ने गायत्री मंत्र के साथ नए साल की भोर का स्वागत किया। साथ ही सभी की सफलता और खुशी की कामना भी की। उन्होंने लिखा, अगर आपसे मिस हो गया हो तो यह 2021 का पहला सूर्योदय है। सबकी खुशी और सफलता की कामना करता हूं। आने वाला साल बढ़िया जाए। सबको नए साल की शुभकामनाएं।
वहीं अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने भी उनके साथ तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने 2020 को गुस्से में विदा किया है। लिखा है, नए साल की शुभकामना और दफा हो भयानक 2020! प्रफेशनल फ्रंट पर बात करें तो नए साल में अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडेय’, ‘बेल बॉटम’, ‘सूर्यवंशी’, ‘रक्षा बंधन’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘रामसेतु’ आएंगी।