व्यापार

पीएफसी ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी को 9,187 करोड़ रुपये का वित्त उपलब्ध कराया

नई दिल्ली, 06 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को 9,187 करोड़ रुपये का वित्त प्रदान किया है। पीएफसी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी।

यह पहली परियोजना है जबकि पीएफसी ने रिफाइनरी और पेट्रोरसायन क्षेत्र को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है।

बयान में कहा गया है कि पीएफसी न केवल बिजली क्षेत्र, बल्कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के जरिये भी राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे रही है।

महारत्न कंपनी और बिजली क्षेत्र में देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएफसी ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. को राजस्थान के बाड़मेर में स्थित 90 लाख टन सालाना क्षमता के रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परिसर के लिए 9,187 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं।

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि.(एचआरआरएल) बाड़मेर में 72,937 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ एक नया रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परिसर स्थापित कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *