पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में पांच नागरिक घायल
श्रीनगर, 31 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पाकिस्तान ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन करते हुए बुधवार की रात जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में गोलीबारी की और गोले दागे जिससे पांच नागरिक घायल हो गये तथा एक मस्जिद समेत बहुत से मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने तंगधार और करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय सेना की अग्रिम चैकियों और रिहायशी इलाकों को लक्ष्य कर अंधाधुंध गोलीबारी की और गोले दागे। भारतीय सैनिकों ने भी इसका माकूल प्रत्युत्तर दिया। गोलीबारी में पांच नागरिक घायल हुए हैं । इसके अलावा एक मस्जिद और बहुत से मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।