व्यापार

ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली, 04 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट से आज सुस्त संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा, जबकि आज यूएस फ्यूचर्स फ्लैट स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज इंडिपेंडेंस डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र में दबाव की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से यहां के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार पर लगातार दबाव बना रहा। इसके बावजूद तीनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। डाओ जोंस 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,418.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,455.59 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.21 प्रतिशत चढ़ कर 13,816.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से यहां के तीनो सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,527.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,386.70 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.42 प्रतिशत टूट कर 16,081.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। जीआईएफटी निफ्टी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,472 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 106.13 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की उछाल के साथ 19,412.72 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,135.05 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,246.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी और निक्केई इंडेक्स 361.04 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,392.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.18 प्रतिशत फिसल कर 3,201.36 अंक तक गिर गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,596.48 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1,506.68 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत टूट कर 6,690.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *