मेस्सी बार्सिलोना के साथ बने रहने को अनिश्चित, भविष्य में जा सकते हैं अमेरिका
बार्सिलोना, 28 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लियोनेल मेस्सी वर्तमान सत्र समाप्त होने तक बार्सिलोना के साथ अपने भविष्य पर फैसला नहीं करेंगे और इस फुटबॉल दिग्गज ने एक दिन अमेरिका में खेलने की संभावना भी व्यक्त की है। मेस्सी ने बार्सिलोना के साथ अपने भविष्य के बारे में स्पेन के निजी टीवी चैनल ला सेक्सटा से कहा, मैं सत्र के आखिर तक इंतजार करूंगा। अभी मैं किसी अन्य चीज की बजाय खिताब जीतने पर ध्यान दे रहा हूं। यह 33 वर्षीय फुटबॉलर का बार्सिलोना के साथ अनुबंध जून 2021 में समाप्त हो जाएगा और जनवरी से वह अन्य क्लबों के साथ बातचीत करने के लिये स्वतंत्र होंगे। मेस्सी ने कहा, ‘‘मुझे शुरू से लगता रहा है कि मैं एक दिन अमेरिका में खेलने का अनुभव लेना चाहूंगा लेकिन अभी यह समय इसके लिये नहीं है।