व्यापार

भारत, कनाडा में आर्थिक संबंध प्रगाढ़ बनाने की काफी संभावनाएं: गोयल

नई दिल्ली, 11 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत, कनाडा के बीच व्यापार और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ाने की व्यापक संभावनाएं हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गोयल ने बुधवार को टोरंटो में भारतीय कंपनियों और कनाडाई आयातकों के साथ कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए ‘व्यापार एवं निवेश संवर्द्धन कार्यक्रम’ में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि खाद्य उत्पादों का मूल्य-वर्द्धन वरीयता वाला क्षेत्र है। भारतीय कंपनियों को कनाडा में उपभोक्ताओं तथा कंपनियों का विश्वास जीतने के लिए गुणवत्ता, आकार, डिजायन तथा पैकेजिंग पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

गोयल ने कहा, “भारत-कनाडा में इस क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार में कई गुना वृद्धि की संभावनाएं हैं।”

उन्होंने कनाडाई कंपनियों को भारत में निदेशक मंडल की बैठकें आयोजित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *