व्यापार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 13,500 के पार

मुंबई, 23 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा बढ़ गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 300 अंकों की तेजी के बाद खबर लिखे जाने तक 141.15 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 46,147.84 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 43.15 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 13,509.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़ोतरी इंफोसिस में हुई, जबकि एचसीएल टेक, मारुति, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एमएंडएम और टाइटन भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 452.73 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 46,006.69 अंक पर और निफ्टी 137.90 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 13,466.30 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,153 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *