शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
मुंबई, 30 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत के साथ विदेशी पूंजी निकासी से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे गिरकर 70.63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मांग बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये पर दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 70.37 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में शुक्रवार के बंद से सात पैसे गिरकर 70.63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया शुक्रवार को 70.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 213.60 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।