देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

आदिवासी धानका समाज नीमच का होली मिलन समारोह मे वरिष्ठजो का सम्मान

अशोका एक्सप्रेस संवाददाता*
नीमच धानका समाज के तत्वावधान मे नीमच के बाघाना रेलवे इन्स्टीट्यूट मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ डा० भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र को माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज,रजि के संयोजक श्री राजेन्द्र खर्रा थे, विशिष्ट अतिथि धानका महासभा के अध्यक्ष श्री वीर सिह डाबले व अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज, रजि के गुजरात प्रदेश महासचिव श्री राम अवतार सिंह निर्वाण थे,कार्यक्रम मे अजमेर के श्री बाबूलाल लुगरिया, श्री सुगनचंद गहलोत, श्री अमरसिंह निर्वाण, श्री चेतन मावर की अहम भागीदारी थी,कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच धानका समाज के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश निर्वाण ने की व संचालन श्री के एल राजावत ने किया
श्री राजेन्द्र खर्रा ने कार्यक्रम मे आए सभी समाज बन्धुओ को होली की शुभकामनाए व बधाई देते हुए धानका समाज की विशेष पहचान स्थापित करने पर बल दिया,श्री खर्रा ने बताया की क्षेत्र मे छोटे छोटे कार्यक्रम,गतिविधियो ओर सभी अन्य समाज बन्धुओ से सम्बंध बनाकर हमे अपनी विशेष पहचान बना सकते है , कार्यक्रम मे युवाओ की अहम भूमिको को देखते हुए अब हमे युवाओ को आगे लाना होगा ओर उन्हे मार्गदर्शन देकर समाज हित मे कार्य करने को प्रेरित करना होगा,श्री वीर सिंह डाबले ने महिलाओ मे समाज की विशेष भागीदारी बढाने पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओ को अब सामाजिक कार्यो मे भी अहम जिम्मेदारी निभानी चाहिए इस अवसर,पर श्री राम अवतार सिंह निर्वाण,श्री सी एम प्रेम बामनिया,श्री बाबूलाल लुगरिया ने भी अपने विचारो से लोगो को अवगत कराया
कार्यक्रम मे आए सभी अतिथि गणों का सम्मान साफा, श्रीफल एवं फूल माला पहनाकर किया गया।इस अवसर पर धानका महासभा अजमेर से आये पदाधिकारी गण ने श्री सी एम प्रेम बामनिया को उनके धानका समाज के उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष सम्मान के साथ साफा व श्रीफल देकर सम्मानित किया व श्री चन्द्रप्रकाश निर्वाण ओर श्री लक्ष्मी चन्द गोगादे को साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
समारोह मे धानका समाज के वरिष्ठजनो श्री तुलसीराम किराड़, श्री रामस्वरूप किराड़, श्री बाबूलाल नाथावत, श्री ओमप्रकाश नाथावत, श्री रमेशचन्द्र डाबले, श्री चिरजी लाल फंरड साथ ही वरिष्ठ सामाजिक महिलाओं को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज संस्था रजि के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेन्द्र जी खर्रा ने नीमच के युवाओ का उत्साह देखते है जिला नीमच की कार्यकारिणी घोषित की जिसमें जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद नाथावत, सचिव श्री राजेश निर्वाण, कोषाध्यक्ष श्री भवानी सिंह नाथावत एवं सदस्य पदाधिकारी श्री महेश बागड़ी एवं उमेश नाथावत को माला पहनाकर मनोनीत किया शीघ्र ही नीमच जिले का विस्तार करने की।समारोह मे आए सभी अतिथियो व समाज बन्धुओ का धन्यवाद करते हुए नीमच धानका समाज के अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश निर्वाण ने सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाए दी
इस होली मिलन समारोह के आयोजन को सफल बनाने में श्री प्रमोद नाथावत, श्री भवानी सिंह नाथावत, श्री राजेन्द्र गोगादे, श्री महेश बागड़ी, श्री सुरेश निर्वाण, राजेश निर्वाण, केदार निर्वाण श्री चेतन, श्री सोनू गहलोत, श्री जीतू निर्वाण, श्री सकमल डाले, श्री नवीन डाबले, श्री जगमोहन नाथावत, श्री पुनीत निर्वाण, श्री दिनेश नाथावत, श्री उमेश नाथावत, श्री कपिल किराड़, दीपक नाथावत, अनिल किराड़, चंदन सोलंकी, यतेन्द्र राजावत के साथ अन्य युवा जनो ने जो सहयोग किया वह अतुलनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *