मोदी ने एग्जाम वारियर्स के लिए सुझाव मांगे
नई दिल्ली, 29 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चर्चित पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के नये संस्करण के लिए अध्यापकों और अभिभावकों से सुझाव देने का आज अनुरोध करते हुए कहा कि देश के युवा साथियों को अपने ‘प्रधान सेवक’ पर बहुत भरोसा है। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में अरुणप्रदेश में रोइंग के एक विद्यार्थी अलीना तायंग के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि मेरे युवा साथियों को भी भरोसा है कि देश के प्रधान सेवक को काम बतायेंगे, तो, हो ही जाएगा। उन्होंने कहा, “और पढ़ते समय, उसमें से क्या कमी है ये भी मुझे बताने के लिए, बहुत-बहुत धन्यवाद और साथ-साथ मेरे इस नन्हे से मित्र ने मुझे काम भी सौंप दिया है। कुछ करने का आदेश दिया है। मैं जरुर आपके आदेश का पालन करूंगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात के जरिए कई जाने-अनजाने लोगों से प्रत्यक्ष-परोक्ष संवाद करके का सौभाग्य मिल जाता है। उन्होंने अलीना तायंग के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि एग्जाम वारियर्स के नये संस्करण में अध्यापकों और अभिभावकों के बारे में भी कुछ लिखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नये संस्करण में अभिभावकों और अध्यापकों के लिए कुछ बातें लिखने का प्रयास किया जाएगा।
लोगों से सुझाव मांगते हुए श्री मोदी ने कहा, “मैं आप सबसे आग्रह करूँगा कि क्या मुझे आप लोग मदद कर सकते है? रोजमर्रा की जिन्दगी में आप क्या अनुभव करते हैं। देश के सारे विद्यार्थीयों से, अध्यापकों और अभिभावकों से मेरा आग्रह है, कि, आप, तनाव रहित परीक्षा से जुड़े पहलुओं को लेकर के, अपने अनुभव मुझे बताइए, अपने सुझाव बताइए। मैं जरुर उसका अध्ययन करूँगा। उस पर मैं सोचूँगा और उसमें से जो मुझे ठीक लगेगा उसको मैं मेरे अपने शब्दों में, अपने तरीके से जरुर लिखने का प्रयास करूँगा।”