एमी जैक्सन ने अपने बेबी बॉय के साथ फर्स्ट आउटिंग की तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली, 26 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एमी जैक्सन ने 23 सितंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल अकाउंट पर शेयर की। बेटे का नाम उन्होंने एंड्रियास रखा है। एमी ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वो अपने बेटे संग फर्स्ट डेआउट पर हैं। डे आउट पर एमी बेहद खूबसूरत नजर आईं।
एक तस्वीर में अन्द्रेस कार में सोता हुआ दिख रहा और मां ने बेटे की उंगलियां पकड़ रखी हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बड़ा ही फिल्मी कैप्शन दिया है, जिस पर लिखा है, बेबी फर्स्ट डे आउट और दूसरी तस्वीर में बेटे के साथ मैचिंग आउटफिट में दिख रही हैं एमी। उसे गोद में लेकर खड़ी वह सेल्फी लेती दिख रही हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एमी के लिए उनके बॉयफ्रेंड ने गोद भराई का प्रोग्राम रखा। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। दरअसल एमी ने कहा है कि उन्हें लड़का होगा। जिसके चलते उन्होंने थीम भी लड़के के अनुरुप ही चुनी। क्योंकि लड़के के लिए ब्लू रंग पाना जाता है। जबकि लड़की के लिए पिंक कलर माना जाता है।