बॉक्स ऑफिस पर छाई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल, 10 दिन में कमाए इतने करोड़
मुंबई, 23 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आयुष्मान खुराना बॉलीवुड की हिट मशीन बन चुके हैं. वह ऐसी स्क्रिप्ट चुनकर काम शुरू करते हैं कि कोई सोच नहीं सकता. शुरुआत से लेकर अबतक वह अपनी हर फिल्म में कुछ नया लेकर आते रहे हैं. इस बार वह ड्रीम गर्ल बनकर पर्दे पर आए और छा गए. आयुष्मान का जादू ऐसा छाया कि लोग हीरोइन को भूल गए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ड्रीम गर्ल ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
पहले हफ्ते फिल्म की कमाई 77.50 करोड़ थी. अब इस वीकएंड यानी कि शनिवार 21 सितंबर को फिल्म ने 9.10 करोड़ रुपए कमाए. कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म 86.60 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. अब सभी को रविवार के आंकड़ों का इंतजार है. हो सकता है कि रविवार का आंकड़ा मिलाकर फिल्म की कमाई 100 करोड़ पहुंच जाए. इस शानदार कमाई के साथ ये फिल्म आयुष्मान की मोटी कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
ड्रीम गर्ल की कहानी की बात करें तो ये करमवीर (आयुष्मान खुराना) नाम के लड़के की कहानी है, जो कॉलसेंटर में काम करता है. करम के कस्टमर्स को उसके कॉलिंग अवतार पूजा से प्यार हो जाता है और सभी उसे पाना चाहते हैं. इसी के बाद पूजा की मजेदार कहानी की शुरुआत होती है. ये कहानी दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने में खूब कामयाब हो रही है.
ड्रीम गर्ल के बाद आयुष्मान ने अब अपनी अगली सुपर हिट फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. आयुष्मान अपनी फिल्म शुभ मंगल और ज्यादा सावधान की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे हुए हैं. इस फिल्म में वह एक बार फिर गजराज राव और नीना गुप्ता के साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन ये दोनों इस बार आयुष्मान के मम्मी पापा के किरदार में नहीं हैं.