बार रेस्टोरेंट में डिनर करने गईं 3 महिलाओं के साथ छेड़छाड़
नई दिल्ली, 22 सितंबर (सक्षम भारत)। दिल्ली के एक रेस्टोरेंट बार में एक महिला और उसकी दो दोस्तों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपने और अपनी दोस्तों के साथ हुई इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है. पीड़िता ने बताया कि वो दो दोस्तों के साथ डिनर करने गई थी, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़खानी की. यह घटना रात 10ः25-10ः40 बजे के बीच की है. पीड़िता ने फेसबुक पर लिखा कि मनचलों ने उनके साथ धक्का मुक्की की और फिर अश्लील कमेंट भी किए.
पीड़ित महिला ग्रेटर कैलाश-2 के एम ब्लॉक में सिडकार नाम के रेस्टो बार में गई थी जहां यह घटना हुई. महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपबीती सुनाई है. उसने लिखा है कि आरोपी ने कई भद्दे कमेंट और काफी गंदे इशारे किए. उसने पीड़ित महिला को मेड और आंटी तक बोला. महिला ने उस शख्स के खिलाफ एफाईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी व्यक्ति की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है.