अनुच्छेद 370 समाप्त होने से आतंकवाद पर लगेगा लगाम: अश्विनी
पटना, 22 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के समाप्त होने से आतंकवाद पर लगाम लगेगा। श्री चैबे ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित ‘जन जागरण अभियान’ को संबोधित करते हुये कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के कारण आतंकवाद पनपा, जिससे राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा हो गया था। इतना ही नहीं पूरी दुनिया में एकमात्र कश्मीर में पैदा होने वाला केसर का उत्पादन लगभग बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के खत्म होने से अब आतंकवाद पर लगाम लगेगा और कश्मीर राष्ट्रीय एकता के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जम्मू-कश्मीर का भारत में संपूर्ण विलय और राष्ट्रीय एकता हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाकर इस दिशा में ऐतिहासिक काम किया है। इस अनुच्छेद से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने राष्ट्रीय एकता के रास्ते में जो कोढ़ 70 साल पहले लगाया था, उसको भाजपा नीत सरकार ने एक झटके में खत्म कर राष्ट्रीय एकता के लिए एक नया इतिहास रच दिया है।”
इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की पांच गलतियों की वजह से कश्मीर की समस्या विकराल बनी थी, जिसे 72 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम ने सुधारी है। कुछ कश्मीरी नेताओं की नजरबंदी और वहां इंटरनेट एवं मोबाइल सेवा सीमित समय के लिए रोकने पर सवाल उठाने वालों को भी श्री मोदी ने करारा जवाब दिया।