व्यापार

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, निफ्टी 18 हजार के पार हुआ

नई दिल्ली, 13 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण एनएसई का निफ्टी 5 अप्रैल के बाद आज पहली बार 18 हजार अंक के दायरे को पार करने में सफल रहा है। सेंसेक्स भी 60,500 अंक के दायरे को पार करके कारोबार कर रहा है। आज कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई और एनएसई के सभी इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। खरीदारी के सपोर्ट से रियल्टी, मेटल, ऑटोमोबाइल, आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी हुई थी। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और एक शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर सिप्ला, सन फार्मास्युटिकल्सस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, डिवीज लेबोरेट्रीज और बजाज ऑटो के शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 293.16 अंक की तेजी के साथ 60,408.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद बिकवाली के मामूली दबाव के कारण सेंसेक्स की गति में थोड़ा ब्रेक भी लगा।

हालांकि इस बिकवाली के असर को खत्म करने के लिए लिवाल थोड़ी ही देर में एक्टिव हो गए और दोबारा बाजार की रफ्तार तेज कर दी। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स सुबह 10:15 बजे 422 अंक की बढ़त के साथ 60,537.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 108.10 अंक की मजबूती के साथ 18,044.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को शुरुआती मिनट में बिकवाली का हल्का दबाव भी झेलना पड़ा। थोड़ी देर बाद ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी तेजी के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद निफ्टी के ऊपर चढ़ने की रफ्तार लगातार बनी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 121.70 अंक की बढ़त के साथ 18,058.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 294.23 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,444.86 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 88.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 18,025 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 321.99 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,115.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 103 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,936.35 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *